Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वन क्षेत्र के निवासियों के जीवन में खुशहाली...

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वन क्षेत्र के निवासियों के जीवन में खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

0

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार राज्य हित के मुद्दों को प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष पत्रों के माध्यम से भी रख रहे हैं। अब मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वन क्षेत्र के निवासियों के जीवन में खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ‘वन संरक्षण अधिनियम’ में बदलाव करने की मांग की है। सीएम ने वनवासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रदूषण रहित लघु वनोपज प्रसंस्करण, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी सूक्ष्म एवं लघु ओद्योगिक इकाइयों की स्थापना वन क्षेत्रों में करने हेतु वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन की मांग की है। इसके लिए उन्होंने आवश्यक संशोधन कर उद्योगों की स्थापना के लिए इस तरह के उद्योगों को ‘वानिकी’ में शामिल करने की बात लिखी हैं। मुख्यमंत्री ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में निवास कर रहे वन क्षेत्रों के निवासियों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए 1 से 5 मेगावाट के सौर संयत्रों की स्थापना की अनुमति प्रदान करने और इसके लिए संबंधित मंत्रालय द्वारा विशेष कार्य योजना बनाने के लिए भी प्रधानमंत्री से अनुरोध कहा है। सीएम ने वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन कर सौर ऊर्जा परियोजनाओं को ‘हरिति गतिविधि’ मान्य करने की भी मांग प्रधानमंत्री से की है।

मुख्यमंत्री का पत्र