Home Uncategorized खेमचंद चंद्राणी 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर मोदी से मिलने पहुंचे , मोदी...

खेमचंद चंद्राणी 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर मोदी से मिलने पहुंचे , मोदी ने फोटो शेयर कर अपने दीवाने की तारीफ की

0

दिल्ली। मोदी के चाहने वाले पूरे देश में करोड़ों हैं, इन चुनावों में मोदी मैजिक ही था जिसने भाजपा को बंपर जीत दिलाई, ऐसा ही एक दीवाना मोदी से मिलने दिल्ली पहुंच गया। गुजरात के एक साधारण भाजपा कार्यकर्ता खेमचंद चंद्राणी 17 दिन तक साइकिल चलाकर गुजरात के अमरेली कस्बे से 1100 किमी साइकिल चलाकर दिल्ली पहुंचे। उनका मकसद पीएम मोदी से मिलना था, जब मोदी को अपने इस दीवाने के बारे में पता चला तो मोदी खुशी खुशी अपने दीवाने से मिलने के लिए राजी हो गए। आखिरकार चंद्राणी ने पीएम मोदी से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई दी। मोदी ने भी अपने दीवाने की जमकर तारीफ की और फोटो शेयर करते हुए कहा कि खेमचंद्र जी की साइकिल यात्रा ने बहुत लोगों को प्रेरणा दी है, मैं उनकी विनम्रता और जोश से काफी प्रभावित हूं।