Home बड़ी खबर आर्थिक रूप से सक्षम होते हुए भी बनाया फर्जी EWS सर्टिफिकेट, पूर्व...

आर्थिक रूप से सक्षम होते हुए भी बनाया फर्जी EWS सर्टिफिकेट, पूर्व डिप्टी सीएम के करीबी नेता विनय बंटी शर्मा के बेटे पर गंभीर आरोप

0
Oplus_0

रायपुर /अंबिकापुर : कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस बाबा के करीबी कहें जाने वाले अंबिकापुर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनय उर्फ़ बंटी शर्मा के बेटे संस्कार शर्मा के फर्जी आय प्रमाण पत्र के आधार पर बने ईडब्लूएस प्रमाण पत्र और रायपुर के मेडिकल कॉलेज में इसी ईडब्लूएस प्रमाण पत्र के आधार पर उनके एमबीबीएस में एडमिशन से बवाल मच गया है.

बताया जा रहा है विनय उर्फ़ बंटी शर्मा ने अपने रसूख का फायदा उठाते हुए अपने बेटे के लिए फर्जी ईडब्लूएस प्रमाण पत्र बनवा लिया है जबकि उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर है. घर, कार, दो मेडिकल आदि संचालित है. वही विनय शर्मा और उनकी धर्मपत्नी नितू शर्मा पूर्व में पार्षद भी रहें हैं. बताया जाता है कि कथित तौर पर विनय शर्मा जो कि कांग्रेस के शासन काल में फले फुले व ठेकेदारी,जमीन के धंधे में  जमकर खेल किया उन्होंने अपनी बेटी संस्कृति शर्मा का भी एडमिशन उत्तरप्रदेश में रामा मेडिकल कॉलेज में किया है.बेहद कम अंक के बावजूद उनका एडमिशन करोड़ों रूपये देकर करवाने की बात सामने आई है.इसके बाद से उनकी आर्थिक स्थिति पर सवाल उठना शुरू हुआ. क्योंकि बेटी करोड़ रूपये देकर दूसरे राज्य में पढ़ रहीं वही बेटा गरीब बनकर EWS कोटा से राज्य में.वही इस मामले में शिकायतकर्ता विक्रम सिंह को डीन विवेक चौधरी ने कहा कि इसकी जाँच चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा. चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जाँच के लिए तहसीलदार को सत्यापन के लिए कहा जायेगा.नियमों के अनुसार ईडब्लूएस का सर्टिफिकेट फर्जी पाया जाता है तो छात्र का मेडिकल कॉलेज में हुआ एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे छात्रों को बांड के रूप में 25 लाख देने होंगे। फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। … जारी,

(ईडब्लूएस पर  विस्तृत खुलासा 21 अप्रेल को )