लंबे समय की मांग के बाद आखिरकार बस्तरवासियों की बहुप्रतिक्षित पासपोर्ट ऑफिस की मांग अब पूरी होने वाली है. नए साल से जगदलपुर में यह सेवा शुरू हो सकती है. चयनित उप डाकघर में स्ट्रक्चर का काम अंतिम चरण में है और सिर्फ रेनोवेशन का काम ही बाकी रह गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि जनवरी में इसे पूरा कर लिया जाएगा और इसी महीने से यहां सेवा भी शुरू हो जाएगी.
दरअसल बस्तर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की चर्चा लंबे समय से जारी है, लेकिन इसके खुलने को लेकर हमेशा प्रशासन गोलमोल जवाब देता आया था, लेकिन अब यह तय हो गया है कि जनवरी में इसकी शुरूआत हो जाएगी. जिससे बस्तरवासियों को अब पासपोर्ट बनाने के लिए राजधानी रायपुर 400 से 500 किलोमीटर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.
नेटवर्क और भवन निर्माण में लग गए तीन साल
जिला प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 10 साल से पासपोर्ट ऑफिस बस्तर में सिर्फ इसलिए शुरू नहीं हो पाया क्योंकि यहां चल रहे उप डाकघर के लिए दूसरा स्थान नहीं दिया गया. वहीं दूसरा अहम कारण था कि इंटरनेट के लिए जो टावर लगना है उसकी क्लियरेंस उन्हें नहीं मिल पा रही थी. इन दो वजहों से सालों से बस्तरवासियों को सिर्फ उम्मीद ही दी जा रही थी कि पासपोर्ट ऑफिस खुलेगा, लेकिन ऑफिस खोलने की दिशा में कोई ठोस बुनियादी काम ही नहीं हो पाए. यही वजह है कि इतने साल तक बस्तरवासी पासपोर्ट ऑफिस के इंतजार में ही लगे हुए हैं.