छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में अब कोरोना (Corona) से हालात बिगड़ने लगे हैं. बस्तर में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. बस्तर में सीआरपीएफ के तीन जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और अब जगदलपुर (Jagdalpur) शहर में दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. हालांकि इनमें से एक व्यक्ति लोगों के घर दूध पहुंचाने का काम करता है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. उस व्यक्ति की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के प्रयास किए जा रहे हैं.
बस्तर में पिछले तीन दिन के अंदर ही कोरोना के पांच मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सीमाओं पर पैनी नजर बनाए हुए और लगातार निगरानी रखने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही विशेष जागरूकता अभियान चलाने की भी बात उन्होंने कही है. इधर कोविड के नए वैरिएंट की पहचान के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल का माइक्रोबॉयलोजी डिपार्टमेंट सैंपल्स को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए रायपुर भेजेगा. इसके पहले जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सभी सैंम्पल्स को ओडिशा के भुवनेश्वर भेजा जाता था, क्योंकि यहां पर पूरे ओडिशा से भी सैंपल लाए जाते थे, इसलिए रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था.
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई जांच
खतरे को भांपते हुए महारानी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है. शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ता हुआ नजर आता है तो ज्यादा जांच केंद्र शहर में भी खोले जाएंगे. जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना की संख्या को शून्य करने के सारे प्रयास किए जाएंगे, यदि पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती है तो जिले में बंद पड़े कोरोना जांच सेंटर को भी खोला जाएगा. जितनी ज्यादा जांच होगी, उसी अनुरूप संक्रमण फैलने की रफ्तार कम होगी. 27 दिसंबर को 2, 28 दिसंबर को 1 और 29 दिसंबर को 2 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है,