Home छत्तीसगढ़ रायपुर लोकसभा से किसे उतारेगी बीजेपी? रेस में सुनील सोनी, शिवरतन, विवेक...

रायपुर लोकसभा से किसे उतारेगी बीजेपी? रेस में सुनील सोनी, शिवरतन, विवेक अग्रवाल सहित कई दावेदार

0

By राजनीतिक संवाददाता

रायपुर :लोकसभा चुनाव की आहट होते ही राजनीतिक पंडित रायपुर लोकसभा को लेकर कयास लगा रहें हैं. लोग मानकर चल रहें हैं कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने चौंकाने वाले नाम उतारे, उसी तरह से चौंकाने वाले नाम लोकसभा चुनाव में भी पार्टी सामने ला सकती है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव में टिकट देने में व मुख्यमंत्री, मंत्री चुनने में संघ की पसंद व युवा चेहरों को तरजीह दी है.

रायपुर के वर्तमान सांसद सुनील सोनी मोदी के चेहरे के बदौलत चुनाव जीतकर आए.5 साल उनकी सक्रियता जमीनी स्तर देखने को नहीं मिली. संसद में भी वे अधिकतर समय मूक ही रहें.लोग बदलाव चाहते हैं, हालांकि कुछ प्रायोजित सर्वे से वे खुद को दौड़ में हैं ये बता रहें है. लेकिन पार्टी जिस तरह से लोकसभा चुनाव को लेकर आक्रमक है लग रहा है युवा हिंदुत्ववादी चेहरे पर पार्टी दांव खेलेगी, सुनील सोनी इस मामले में माईनस है.

संगठन में काम कर चुके व वर्तमान में चुनाव प्रबंधन समिति की बड़ी जिम्मेदारी लेकर शिवरतन शर्मा भी लोकसभा टिकट के लिए प्रयासरत हैं. शिवरतन शर्मा संघ और संगठन में लंबे समय काम कर चुके है, बड़े पदों पर रह चुके हैं, लेकिन पार्टी भाटापारा विधानसभा चुनाव हार चुके शिवरतन शर्मा पर दांव खेलेगी इसकी संभावना कम ही है. शिवरतन को राज्य सरकार में भी अब तक कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है.

धर्मसेना के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके विभिन्न हिंदुत्ववादी संस्थाओं में कार्य कर चुके विवेक अग्रवाल ने भी रायपुर लोकसभा बीजेपी टिकट के लिए दांवा ठोंका है.विवेक दो दशक से राजनीति में और संघ, संघ के अनुषांगिक
संगठनों में जिम्मेदारी सम्हाली है. पिछले दिनों वे आदिवासियों के घर वापसी को लेकर धर्म जागरण समन्वय के तहत बेहतरीन कार्य किया. जिससे उनकी बातें ऊपर तक पहुंची है. विवेक ने पार्टी के केंद्रीय स्तर तक अपनी मंशा रखी है. युवा और हिंदुत्ववादी चेहरे पर पार्टी दांव खेलती है तो विवेक अग्रवाल का टिकट तय हो सकता है.

राजेश मुणत भी राज्य सरकार में बड़ा ओहदा नहीं मिलने पर लोकसभा की ओर देख रहें है ऐसा सुनने में आया है. हालांकि उनकी ओर से यह बातें साफ नहीं की गईं है. लेकिन इस बात की संभावना कम ही लग रहीं कि पार्टी उनके साथ जाएगी. क्योंकि वे रायपुर पश्चिम से विधायक है और पार्टी इस विधानसभा क्षेत्र में अपना नुकसान नहीं करवाना चाहती है. मुणत के साथ संगठन, सरकार में सब ओके ओके है यह बात भी अब तक देखने को नहीं मिला है.

रायपुर लोकसभा से बीजेपी के लिए दर्जनों दांवेदार सामने आ रहें है जिसमें संजय श्रीवास्तव, अनुज शर्मा,नंदन जैन, दीपक महशके प्रमुख है.पर इस सीट से किसका नाम फाइनल होगा यह केंद्रीय समिति की बैठक के बाद ही पता चलेगा. अभी तो यह समय के गर्भ में है. लेकिन पार्टी ने जिस तरह से विधानसभा चुनाव लड़ी है उससे यह बात क्लियर है किसी भी वर्तमान सांसद का टिकट फाइनल नहीं है, पार्टी अपने अंदरूनी सर्वे, संघ के सर्वे और हिदुत्ववादी युवा चेहरे के साथ ही जाएगी.