Home देश मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले के बाहर पेट्रोल डालकर छात्र खुद को...

मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले के बाहर पेट्रोल डालकर छात्र खुद को आग लगाने की धमकी देने लगा

0

भोपाल। स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले के बाहर गुरुवार को एक छात्र ने पेट्रोल डालकर खुदखुशी करने की कोशिश की। हालांकि छात्र के हाथ से पेट्रोल की बोतल पुलिस कर्मियों ने छीन ली है। असल में, भोपाल निवासी छात्र श्याम कुमार 10वीं की मार्कशीट में ग्रेस से पास करने की गुहार लगा रहा है। जानकारी के अनुसार, 2018 में बोर्ड परीक्षा दी थी। गणित में श्याम के 28 नंबर आए थे, जिसमें वह पांच अंक की ग्रेस देने की मांग कर रहा है। उसने इस संबंध में मासिमं के चक्कर लगाए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर गुरुवार को छात्र श्याम हाथ में पेट्रोल की बोतल और माचिस लेकर श्यामला हिल्स स्थित स्कूल शिक्षा मंत्री के घर के बाहर पहुंच गया और खुद को आग लगाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने छात्र से पेट्रोल की बोतल छीन ली और उसे आवेदन देने के लिए कहा हैं।