Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में हुआ परिवर्तन, अब प्रियंका गांधी के...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में हुआ परिवर्तन, अब प्रियंका गांधी के साथ करेंगे प्रचार

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायपुर वापसी का कार्यक्रम टल गया है। पहले 14 मई की सुबह रायपुर लौटने वाले थे, लेकिन अब वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सातवें चरण के चुनाव के लिए मध्यप्रदेश और उत्तप्रदेश में अभी व्यस्त रहेंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है। वे 14 मई को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उज्जैन नीमच और खंडवा के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहीं 15 मई को एआईसीसी के महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बनारस में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे।