Home देश जम्मू में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

जम्मू में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

0

ऊधमपुर। जम्मू के रामबन जिले के हाला इलाके में सुरक्षाबलों ने संयुक्त आॅपरेशन चलाकर दो आतंकियों को हथियारों और अन्य सामान के साथ पकड़ा है। दोनों आतंकी लश्कर तंजीम से जुड़े हैं और लश्कर आतंकी नवीद उर्फ अबु ताला के निर्देश पर काम कर रहे थे। गूल के हारा इलाके में आतंकियों के बारे में पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 58 राष्ट्रीय राइफल, नौ पैरा ने गूल पुलिस के साथ मिलकर हारा पंचायत के कालीमस्ता इलाके में तड़के 3:30 बजे तलाशी अभियान चलाया और दोनों लश्कर आतंकियों को पकड़ लिया। आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक एके मैगजीन और एके राइफल की 30 गोलियों के अलावा 8,771 रुपये की भारतीय करंसी बरामद की गई है। पकड़े गए दोनों आतंकियों की पहचान शौकत अहमद शेख पुत्र गुलाम नबी शेख, निवासी चारसू, अवंतीपोरा पुलवामा और तवील मोहियुदीन डार पुत्र गुलाम मोहियुदीन डार निवासी मालीपुरा कुलगाम के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।सुबह दो लोगों के हथियारों और डेढ़ करोड़ रुपये के साथ पकड़े जाने सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर पर एसएसपी ने कहा कि दोनों आतंकियों से सामान के अलावा 8771 रुपये ही बरामद हुए हैं। 1.5 करोड़ रुपये मिलने की बात सिर्फ अफवाह है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है। उधर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में रविवार देर रात लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्करों को हथियारों के एक बड़े जखीरे के साथ पकड़ा है। इनमें एक लश्कर-ए-तैयबा के डिवीजन कमांडर समीर पर्रे का भाई है। समीर पर सुरक्षाबलों ने सात लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है। पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान मोहम्मद इकबाल वानी और जहूर अहमद पर्रे के रूप में हुई है। उनके पास से दो हथगोले, दो एके-47 मैगजीन, 60 कारतूस और अन्य विस्फोटक मिले हैं।