Home Uncategorized राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

0

 

नीमच। लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो यहां हो रहे हैं। सोमवार को प्रियंका गांधी के इंदौर और उज्जैन में रोड शो के बाद आज राहुल गांधी मालवा के मिशन पर आए हैं। उनकी उज्जैन और नीमच में रैली है। वो यहां मंदसौर-नीमच सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में सभा ले रहे हैं। यहां की सभा में राहुल गांधी ने फिर से मंदसौर गोलीकांड का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यहां किसानों पर गोली चलाई गई।