Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर बदली पहचान, छोटा आदमी भूपेश बघेल...

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर बदली पहचान, छोटा आदमी भूपेश बघेल हुआ नया नाम

0

रायपुर। अब से सीएम भूपेश बघेल की ट्वीटर पर पहचान बदल गयी है। अब वो ट्वीटर पर अपने नये नाम छोटा आदमी भूपेश बघेल के नाम पर जाने जायेंगे। अब से कुछ देर पहले ही भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के साथ अपने ट्वीटर हैंडल का प्रोफाइल नाम बदल दिया है। भूपेश बघेल ने बकायदा ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को लाभ पहुंचाना, आदिवासियों को न्याय दिलाना छोटे मन की छोटी हरकत है, तो मुझे अपना छोटापन मंजूर है। मैं सौ बार छोटा होकर गरीबों, मजदूरों, किसानों और आदिवासियों के पक्ष में खड़ा होकर छोटा होना पसंद करुंगा। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पिछले कई दफा भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें छोटी सोच, छोटा दिल वाला बता चुके हैं। कल जब आईना देखो मोदी जी का वीडियो जारी किया, तो उस दौरान भी रमन सिंह ने भूपेश बघेल को छोटी सोच और छोटे दिल वाला नेता बता दिया था। आज बीएसयूपी कालोनी के लोगों से आय पर चर्चा कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि जनता ने उन्हें चुना है वो छोटा ही रहूंगा। वो हमेशा छोटा ही रहना पसंद करेंगे। इधर मुख्यमंत्री का प्रोफाइल नाम बदलने के बाद कांग्रेस के तमाम नेता भी अपने-अपने नाम के आगे छोटा आदमी लिखने लगे हैं। इससे पहले बीजेपी के भी नेताओं ने चौकीदार शब्द को भुनाने के लिए अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया था। ये ट्वीटर काफी ट्रेंडिंग रहा था।