अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में शुक्रवार को दूदू में आयोजित विशाल आमसभा में किशनगढ़ के पूूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। उनका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री व प्रदेश ग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने माला पहनाकर स्वागत किया और पार्टी की मुख्य धारा में फिर से शामिल होने पर शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि सिनोदिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार नंदाराम धाकण के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की बुरी स्थिति हुई थी। कांग्रेस के प्रमुख जाट नेता एक मंच पर नजर आए। इनमें अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, सेवादल के कामाराम चौधरी आदि शामिल हैं।जनसम्पर्क के दौरान झुनझुनवाला ने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार बनने पर किसान खुशहाल होंगे। उन्हें उनकी फसल के सही व पूरे दाम मिलेंगे। जिससे किसानों को शोषण से मुक्ति मिलने के साथ उनका जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। उन्होंने कहा कि हम देश, प्रदेश और अजमेर संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प हैं। अजमेर में औद्योगिक क्रांति लाने का सपना है, लेकिन यह तभी पूरा हो सकेगा, जब अजमेर से कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के साथ-साथ हमारे अजमेर की दशा व दिशा तय करेंगे। कांग्रेस जीत जाती है, तो अजमेर की दशा सुधरेगी और विकास की सही दिशा में आगे बढ़ेगा। सभा को देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे नंदाराम थाकण, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, राजू गुप्ता, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर हनुमान जाट, परमेश्वर बना, पवन गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।
Home Uncategorized पूूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया फिर हुए कांग्रेस में शामिल, मुख्यमंत्री गहलोत ने...