Home देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन की तैयारियों की समीक्षा करने वाराणसी पहुँचे...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन की तैयारियों की समीक्षा करने वाराणसी पहुँचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

0

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन की तैयारियों की समीक्षा करने दो दिवसीय चुनावी दौरे पर आए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को रामनवमी के अवसर पर काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए। बाबा दरबार में मत्था टेकने के साथ ही शाह ने कालभैरव का भी आशीर्वाद लिया। दर्शन-पूजन से पहले अमेठी कोठी में अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व लोकसभा चुनाव संचालन समिति के सदस्यों के साथ पूर्वांचल की अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन किया। चुनावी चर्चा के बाद योगी एयरपोर्ट रवाना हो गए और वहां से गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर गए। उधर, अमित शाह संगठन के पदाधिकारियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर को निकले। दर्शन-पूजन के बाद अमित शाह ने मंदिर कारिडोर का जायजा लिया और विश्वनाथ धाम में चल रहे कार्यों के बाबत जानकारी ली। वहां से शाह कालभैरव मंदिर पहुंचे। दोनों मंदिरों में दर्शन-पूजन के बाद अमित शाह एयरपोर्ट के लिए निकले। सत्रह घंटे के वाराणसी प्रवासी के दौरान शाह-योगी का पूरा फोकस 25 को पीएम मोदी के रोड शो व 26 को नामांकन की तैयारियों के साथ बूथ मैनेजमेंट पर था।