छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हुए भारी मतदान से राजनीतिक गलियारों की चर्चाएं तो गर्म है हीं, वहीं जोड़-घटाव लगाने वाले राजनीतिक पंडित भी पेशो पेश में हैं. हालांकि, राजनीति का यह ऊंट किस करवट बैठेगा, यह तो तीन दिसंबर को ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि 80 प्रतिशत से ऊपर हुए मतदान से कईयों के समीकरण बनने बिगड़ने लगे हैं. इस बीच एबीपी न्यूज ने भी सी वोटर्स के साथ मिलकर एक सर्वे किया है जो यह बताएगा कि छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं और कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है.
दरअसल, एबीपी सी-वोटर्स के इस सर्वे को आप एबीपी न्यूज पर 30 नवंबर शाम 6 बजे से देख सकेंगे. हम आपको बताएंगे कि इस सर्वे को आप कहा, कैसे और कब देख सकते हैं. 30 नवंबर को एबीपी लाइव पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के लाइव अपडेट के अलावा, एबीपी नेटवर्क के अन्य प्लेटफार्मों पर भी एग्जिट पोल से संबंधित जानकारी पर नजर रखी जा सकती है.
कहां-कहां देख सकते हैं छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल के नतीजे?
30 नवंबर को एबीपी लाइव पर छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल के लाइव अपडेट के अलावा, एबीपी नेटवर्क के अन्य प्लेटफार्मों पर भी एग्जिट पोल से संबंधित जानकारी को पढ़ा देखा और सुना जा सकता है, इनके लिंक नीचे दिए जा रहे हैं.