रायगढ़ (Raigarh) में बीते दो दिनों में तीन गाड़ियों से करीब दो सौ कट्टा अवैध धान (Paddy) जब्त करने का मामला सामने आया है. फूड और मंडी विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस पर कार्रवाई की है और तीनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. बीते शुक्रवार को पुसौर तहसील के औरदा चौक में दो पिकअप वाहन में 130 कट्टा धान सवार था. इस धान के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई. ऐसे में धान और गाड़ी को जब्त कर लिया गया. गाड़ी को औरदा के पास रोककर पूछताछ की गई. दोनों गाड़ी के चालकों द्वारा ठीक से जवाब नहीं दिया गया. मालिक से बात की गई, लेकिन चालक और मालिक के बात में भी विरोधाभास था. ऐसे में गाड़ियों को विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है.
चालक तुलेश्वर चौहान ने लगभग 70 कट्टा अवैध धान लेकर आ रहा था. यह धान हल्दी निवासी रमेश साव का होना बताया गया. यह धान ओडिशा के ग्राम सुखासोड़ा से लाया जा रहा था. रायगढ़ और पुसौर के फूड इंस्पेक्टर सीएम सिदार और अंजनी राव ने वाहन चालक को लारा के पास रोककर पूछताछ किया. इस दौरान मंडी विभाग की टीम भी मौजूद थी. चालक ने इस धान का न तो कोई दस्तावेज दिया और न ही ठीक से जवाब दे सका. इसके कारण धान समेत पिकअप वाहन को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया गया कि अब इसकी सुनवाई कलेक्टर कोर्ट में होगी. इसके बाद ही गाड़ी और धान को रीलिज किया जा सकता है.
बिचौलियों के लिए खास प्लान
प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. इस वर्ष समय पर बारिश नहीं होने की वजह से किसान धान की खेती में पिछड़ गए थे. यही कारण है कि नवंबर बीतने को है लेकिन ज्यादातर किसान अब तक धान कटाई और मिंजाई का काम पूरा नहीं कर सके हैं. दिसंबर महीने में खरीदी केंद्रों में धान की आवक बढ़ने की उम्मीद है. वहीं शासन ने इस बार बिचौलियों को अवैध धान बेचने से रोकने के लिए खास प्लान बनाया है. इस बार जिस किसान के खाते में धान बेचा जाएगा. उस किसान को बायोमैट्रिक मशीन में अंगूठा लगाना पड़ेगा, तब धान बिकेगा. इस पहल से बिचौलियों द्वारा दूसरे किसानों के खाते से अवैध धान बेचने की घटनाओं पर लगाम लगेगा.