Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ चुनाव, सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने किया...

छत्तीसगढ़ चुनाव, सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने किया मतदान

0

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मतदान किया. इस मौके पर सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुकाबला एक तरफा है. सरकार हमारी ही बनेगी. बता दें, राज्य में सुबह 11:00 बजे तक 19.65 % मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान जीपीएम जिले में 26.13% हुआ. सबसे कम मतदान धमतरी में 13.79 % हुआ. रायपुर में 19.07 फीसदी मतदान हुआ. जबकि, सुबह 9 बजे तक 5.66% वोटिंग हुई. प्रदेश की कई जगहों से ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं. रायगढ़ के अनाथालय स्कूल पोलिंग बूथ में ईवीएम खराब हो गई है. इस वजय से यहां वेटिंग रुक गई है. बिलासपुर के सेमरताल बूथ क्रमांक 85 में ईवीएम खराब हो गई है. इसकी वजह से मतदाता परेशान हो रहे हैं. कई मतदाता घरों की ओर लौट गए हैं. इसी तरह भाटापारा का मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र है. लेकिन, यहां सुबह से ही ईवीएम मशीन खराब हो गई. यहां अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है. दूसरी ओर, जशपुर में मतदान पर्ची बांटने को लेकर बवाल हो गया. कांग्रेस-बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में बहस करते देखे गए.

जनता प्रदेश के 19 जिलों की 70 सीटों पर अपनी सरकार चुनेगी. इनमें से 9 सीट एससी और 17 एसटी के लिए आरक्षित की गई है. दूसरे चरण के मतदान में कुल 958 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सीट पर मतदान होगा. इसके साथ ही 10 मंत्री भी मैदान में हैं. जानकारी के मुताबिक, 70 सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 1.63 करोड़ है. इसमें 81.42 लाख पुरुष वोटर और 81.72 लाख महिला वोटर हैं, जबकि 684 थर्ड जेंडर के वोटर हैं. चुनाव आयोग की तरफ से अंतिम चरण के लिए 18,806 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा प्रत्याशी 26 रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर खड़े हुए हैं, जबकि डौंडीलोहारा में सबसे कम 4 प्रत्याशी हैं.

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग के मद्देनजर 70 विधानसभा क्षेत्रों के सभी शासकीय कार्यालयों, संस्थानों में सामान्य अवकाश घोषित किया है. 17 नवंबर को जहां वोटिंग होगी उन क्षेत्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. आदेश में कहा गया है कि ऐसे कारखाने जहां हफ्ते में 7 दिन काम होता है वहां पहली और दूसरी पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए 2-2 धंटे का अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने 12 ऑफिशियल आईडी को वोटिंग के लिए वैलिड किया है. आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इंडियन पासपोर्ट, पैन कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन कार्ड, केंद्र/राज्य/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को दिया गया फोटोयुक्त आई पहचान पत्र के तौर पर मान्य होगी.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.