Home छत्तीसगढ़ इस गांव में दो दर्जन से ज्यादा परिवारों ने किया मतदान का...

इस गांव में दो दर्जन से ज्यादा परिवारों ने किया मतदान का बहिष्कार, कहा सड़क नहीं तो वोट नहीं…

0

आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। वहीं अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान हो रहा है।

वहीं सूरजपुर में भटगांव विधानसभा के शिवनंदनपुर गांव के तालाबपारा में दो दर्जन से ज्यादा परिवार ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। जहां मतदाताओं का आरोप है कि इनके पारा में सड़क और नाली का अभाव है और वर्षों से सड़क नाली निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। जहां पूर्व में भी सड़क निर्माण नहीं होने पर प्रशासन को मतदान बहिष्कार की चेतावनी दिए थे। ऐसे में आश्वासन के बाद भी निर्माण नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार किया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस दूसरे चरण के चुनावी रण में कुल 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में दर्ज हो जाएगा। प्रदेश के कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता तय करेंगे कि अगली सरकार किसकी। जनता अपना फैसला उनके हक में दे इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने जमकर पसीना बहाया है।