Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल का बड़ा दावा, बोले- ‘लाख दावे कर ले BJP,...

CM भूपेश बघेल का बड़ा दावा, बोले- ‘लाख दावे कर ले BJP, ये लड़ाई दो तरफा है ही नहीं’

0

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 19.65 फीसदी वोटिंग हुई. मतदान के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में एकतरफा लड़ाई है. यहां दो तरफा लड़ाई है ही नहीं. हम लोग 75 सीटें जीत रहे हैं. इस राज्य में मामला एकतरफा है. यहां किसान और मजदूर लड़ाई लड़ रहे हैं. मैं अपने गांव में मतदान करने आया हूं. एक तो त्योहार है दूसरा धान का समय है. लोग घरों में हैं. भारी संख्या में मतदान होगा. वो दावा करते रहें, लेकिन जीतेंगे हम. ”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता से मतदान की अपील भी की. उन्होंने कहा “आज बाकी बची 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. ये प्रजातंत्र का महापर्व है और छत्तीसढ़ में पर्व मनाने की परंपरा है. हम हरेली मनाते हैं तीज मनाते हैं. होली और दिवाली मनाते हैं. दिवाली तो हम भगवान राम लंका जीतकर लौटे थे तो उनके विजयश्री के रूप में मनाते हैं.

भगवान राम का तो ये ननिहाल है. छत्तीसगढ़ के लोग उत्सवधर्मी हैं. कोई महीना को पखवाड़ा नहीं होता, जब यहां त्यौहार न हो. यहां उनमुक्त जीवन जीने वाले लोग हैं. उन्होंने जनता से वोट करने की अपील करते हुए कहा आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा. कृपया वोट करने के लिए अपने घरों से निकलें. छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें.”

छत्तीसगढ़ में हो रही दूसरे चरण की वोटिंग
बता दें छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण में 958 उम्मीदवार में हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 18,800 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में सात नवंबर को 20 सीटों के लिए मतदान हुआ था. बता दें छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.