Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया परिणाम, 10 वीं में रायगढ़...

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया परिणाम, 10 वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल, 12 वीं में रायगढ़ जिले के कुंती साव ने किया टॉप…

0

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम जारी किया है। दसवीं की परीक्षा में रायगढ़ की सुमन पटेल, कांकेर की सुमन बाला ने टॉप किया है वही 12वीं की परीक्षा में रायगढ़ जिले की कुंती साव ने टॉप किया. बालोद जिले के रितेश साहू बलौदाबाजार की संजना वर्मा ने भी टॉप किया है।
परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परिणाम वेबसाइट www.cgbse.nic.in में देख सकते है।

इस बार भी बोर्ड की परीक्षायों में लडकियों ने बाज़ी मारी है. हाई स्कूल परीक्षा में 74.23% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमे बालिकाओं का प्रतिशत 78.84% तथा बालको का69.07% रहा वही हायर सेकंडरी में 79.30 % परीक्षार्थी उत्तीर्ण जिसमे बालिकाओं का प्रतिशत 81.15.% तथा बालको का77.03% रहा.

दसवीं बारहवीं के परिणाम लिस्ट देखें ….

छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने बोर्ड परीक्षा 10वी व 12वीं के परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं डी है. ऐसे विद्यार्थी जो अपनी अपेक्षा अनुरूप परिणाम न ला पाए हो, वो निराश न हो, आपके प्रयास और निरंतर अभ्यास ही हमे सफलता के रास्ते पर ले जाएंगे।