रायपुर। बढ़ती गर्मी के बीच अपनी ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानो को राहत पहुंचाने की दृष्टि से रायपुर पार्लर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पानी की बोतल और छांछ वितरण किया गया। पार्लर एसोसिएशन के सदस्य राकेश सुंदेशा ने बताया कि रायपुर के इस तापमान में जब हम सब अपने घर के ए.सी में दुबक कर बैठे हैं ये पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा में तैनात हैं। इसलिए हमने उन्हें गर्मी से थोड़ी राहत देने की कोशिश की है। समाज सेवा के उद्देश्य से एसोसिएशन की ओर से समय-समय पर इस तरह के पहल किए जाते हैं।