रायपुर: राष्ट्रपिता महात्माँ गाँधी पर धर्म संसद में अभद्र टिपण्णी करने के मामले में कालीचरण महराज पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था, जिसके चलते पिछले 95 दिनों से जेल में बंद कालीचरण को हाई कोर्ट ने 1 अप्रैल को जमानत मिल गयी थी, लेकिन जमानतकर्ता के दस्वेताज अधूरे होने की वजह से रिहाई नहीं हो पाई थी। आज देर शाम कालीचरण महराज को जेल से रिहा कर दिया गया। रायपुर के सेंट्रल जेल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ देखने को मिली। जैसे ही कालीचरण महराज जेल से बाहर आये उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। बाजे गाजे के साथ भव्य जुलुस निकाला गया। जेल के बाहर आने के बाद कालीचरण महराज अपने समर्थकों के साथ राजधनी रायपुर के आकशवाणी स्थित काली मंदिर पहुंचे जहाँ उन्होंने माँ काली के दर्शन कर माथा टेका। दर्शन के बाद स्टेशन रोड स्थित श्री नीलकंठेश्वर मंदिर पहुंचे जहाँ उन्होंने अपने समर्थकों से मिले।
कालीचरण मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले है वो राजधानी रायपुर से गृहग्राम अपने माता पिता से मिलने रवाना होंगे। कालीचरण के रिहा होने से उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।