बिलासपुर : एम. एस. हेल्थ केयर के सहयोग से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडीयम स्कूल, लाला लाजपत रॉय नगर, मसानगंज में 03/04/22 रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य एवं फिटनेस कैंप का आयोजन किया गया। इस एकदिवसीय स्वास्थय परिक्षण शिविर में नगर के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा आम जनता का स्वास्थय परिक्षण किया गया। जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ प्रेमांकुर गुप्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ ऋचा अग्रवाल गुप्ता (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ वी.बी. साहू (नाक-कान-गला विशेषज्ञ), डॉ जसपाल सलूजा (चर्मरोग विशेषज्ञ), डॉ स्वप्निल गुप्ता (फिजिशियन), डॉ वैष्णवी गुप्ता (फिजिशियन), डॉ स्वाति (फिजिशियन) एवं डॉ हिमानी साहू (दन्त रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दी।
कैमेप में प्लस केयर लैब के सहयोग से मुकेश वर्मा एवं उसकी टीम द्वारा शिविर में बड़ी संख्या में लोगो ने शुगर, थाइरोइड एवं कोलेस्ट्रॉल का निशुल्क खून-जांच कराया। कैंप में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं उनके परिजनों ने पहुंचकर उसका लाभ प्राप्त किया। स्वामी आत्मानंद स्कूल की तरफ से राजेश गुप्ता (प्रिंसिपल), श्रीकांत चतुर्वेदी (हेड मास्टर), शैलेन्द्र सिन्हा (हेडमास्टर) एवं स्कूल टीचर्स- ऍन.करुणाश्री, एस.सिंह, ऋचा तिवारी, सरिता सराफ, शिवांगी, रेणु, सावित्री, आदि का विशेष सहयोग रहा। एम. एस. हेल्थ केयर की तरफ से इस शिविर में विनय यादव(फील्ड मैनेजर), देवेंद्र सिंह, रोशन, ऋतिक आदि का पुरे आयोजन में सक्रिय सहयोग रहा।