Home छत्तीसगढ़ रायपुर: राजधानी में तीन सवारी पर गिरी पुलिस की गाज, पुलिस ने...

रायपुर: राजधानी में तीन सवारी पर गिरी पुलिस की गाज, पुलिस ने वायरलेस से मार सर फोड़ा, घायल को मेकाहारा अस्पताल में किया गया भर्ती, पिटाई करने वाले कांस्टेबल को किया गया निलंबित …..

0

रायपुर: यदि आप राजधानी में बाइक पर तीन सवारी लेकर चल रहे है तो संभल जाइये …. राजधानी की पुलिस तीन सवारी पर चालान नहीं कटती, सीधे सर फोड़ देती है। जी हाँ आपको सुनने में शायद अजीब लगे लेकिन राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में ऐसा वाकया हुआ है, जहाँ देर रात आरक्षक द्वारा स्कूटी पर तीन सवारी करने वाले मेडिकल छात्र का वायरलेस से मार सर फोड़ दिया गया। मेडिकल स्टूडेंट शिवांश सिंह उइके अपने साथी के साथ स्कूटी से मरीन ड्राइव से वापस मेडिकल कॉलेज होस्टल लौट रहे थे, तो ट्रिपल सवारी देखकर पुलिस वाले भाईसाब ने चालान काटने की बजाय वार करना उचित समझा। डंडे से शिवांश को काफी चोट आई और उनका सर फट गया तुरंत, उसे मेकाहारा ले जाया गया जहां शिवांश बेहोश हो गया। तुरंत सिटी स्कैन करवाया गया जहाँ दिमाग मे काफी ब्लीड आया।

मेडिकल छात्र के पिटाई की खबर फैलते ही करीब हजारो की संख्यां में मेडिकल कॉलेज के छात्र तेलीबांधा थाने के सामने प्रदर्शन करने लगे साथ ही साथ गिरफ्तारी की मांग भी छात्रों द्वारा की गई। मामलागरमाता देख एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के द्वारा आनन् फानन में आरक्षक राजनारायण ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलबित कर रायपुर आरक्षी केंद्र में अटैच कर दिया गया है।

देखें विडियो:

देखें निलंबन का आदेश:-