Home छत्तीसगढ़ रायपुर: राजधानी में आगामी त्यौहार को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने...

रायपुर: राजधानी में आगामी त्यौहार को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली थाना प्रभारियों की बैठक, त्यौहार को देखते हुए बदमाशों के विरुद्ध सघन कार्यवाही करने के दिए निर्देश …..

0

रायपुर: राजधानी रायपुर में इस बार भी होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के सारे इंतज़ाम कर लिए गए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समस्त थाना प्रभारियों के साथ बैठक ली जिसमे आने वाले समय में बदमाशों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है ताकि राजधानी में शांति सुरक्षा बनी रहे। साथ ही थाना क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक एवं माइनर ऐक्ट के तहत विधि सम्मत कार्यवाही कर जेल भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी प्रकार त्योहारों के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों , तीन सवारी वाहन चलाने वालों तथा लापरवाही पूर्ण ढंग से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। होली त्यौहार के दौरान मुखोटे बेचने पर मनाही हेतु निर्देश दिए गए हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा आगामी त्योहारों के व्यवस्थित व शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थानीय सम्मानित नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठके लगातार ली जा रही है।