Home छत्तीसगढ़ चर्चित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” पर छिड़ी छत्तीसगढ़ में सियासी जंग, नेता...

चर्चित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” पर छिड़ी छत्तीसगढ़ में सियासी जंग, नेता प्रतिपक्ष ने फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की माँग की….

0

रायपुर: द कश्मीर फाइल्स फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। अब छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने इसे टैक्स फ्री करने की मांग किया है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि लोगों की रूचि है और जनहित का मुद्दा भी है। ऐसे कई उदाहरण हमें देखने को मिले हैं जब लोगों की मांग पर उसे टैक्स फ्री किया जाता है। बहुत सारे राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार जो भी इसे टैक्स फ्री करना चाहिए। इस फिल्म को राजनीतिक चश्मे से ना देख कर जनहित के चश्मे से देखना चाहिए।