Home छत्तीसगढ़ जांजगीर चाम्पा: 5 दिनों से लापता मासूम की मिली लाश, जांजगीर जिले...

जांजगीर चाम्पा: 5 दिनों से लापता मासूम की मिली लाश, जांजगीर जिले के मालखारौदा के गाँव में पसरा सन्नाटा , घर वालों ने जताई हत्या की आशंका…

0

जांजगीर चाम्पा: जांजगीर जिला मे पिछले 5 दिनों से लापता ढाई साल के मासूम आयुष की लाश घर से महज 500 मीटर दूर कुंए में मिली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार मे मातम पसर गया। माँ की आँखे इस उम्मीद से दरवाजे की तरफ निहार रही थी की उसका बेटा लौट आ जायेगा, लेकिन उस माँ को क्या पता बेटे की मौत की खबर उसे मिलेगी।

गौरतलब है कि मालखरौदा थाना क्षेता के ग्राम सीपत मे दोपहर घर के बाहर से गायब हुआ था, जिसके बाद थाने मे गुमदुदगी दर्ज कराये गई। पुलिस ने 15 रूपये इनाम की घोषणा भी की थी .आखिरकार काफी छानबीन के बाद आज मासूम आयुष की लाश मिली, जिसने सभी को झझकोर के रख दिया। परिजन हत्या की आशंका जाता रहे रहे .