रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्रा का चौथा दिन है। लगातार पक्ष विपक्ष के द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। 9 मार्च को मुख्यमंत्री ने बतौर वित्त मंत्री बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद आज सदन में प्रश्नों का दौर चला जहाँ विभिन्न मुद्दों को उठाया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू ने बायोडीजल की अवैध बिक्री को लेकर सवाल उठाया। डोंगरगांव विधायक ने अपने क्षेत्र में अवैध कारोबार को पनपने नहीं देने की बात कहते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत से जांच और कार्रवाई की मांग की। मंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।