रायपुर: राज्य का आम बजट का आज तीसरा दिन है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा में बजट पेश करेंगे।प्रदेश के मुखिया ने कहा कि बजट इस बार आम जनता के लिए राहत भरा रहेगा। विध्न्सभा में विपक्ष में बैठी भजपा लगातार बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार के पास आम जनता के लिए कोई राहत भरी योजना नहीं है। राज्य में कर्मचारी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है। कर्मचारियों में असंतुष्टि की भावना व्यापत है। धरमलाल कौशिक ने कहा आने वाला बजट घटे का बजट होगा।
देखे धरमलाल कौशिक ने आखिर क्या कहा?