Home छत्तीसगढ़ बजट ब्रेकिंग: राज्य का आम बजट आज होगा पेश, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल...

बजट ब्रेकिंग: राज्य का आम बजट आज होगा पेश, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा में करेंगे पेश, आम जनता को कितनी राहत? देखे क्या रहेगा ख़ास…

0

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। हंगामेदार आगाज़ के साथ बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री बुधवार को अपनी सरकार का चौथा आम बजट पेश करने वाले हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस दौरान वे कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा कर सकते हैं। इसके साथ मजदूरों की दो बेटियों के खाते में 20-20 हजार रुपए जमा करने की एक योजना भी बजट में प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश के दौरे से वापस लौटने के बाद एअरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था इस बार बजट में किसानो और युवाओं के लिए ख़ास रहेगा। राजस्थान सरकार के पेंशन बहाली के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था, वे प्रदेश की वित्तीय स्थिति का अध्ययन करने के बाद इस पर कोई फैसला करेंगे। बताया जा रहा है, वित्त विभाग ने इसकी शुरुआती कवायद पूरी कर ली है। अनुमान है कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से अगले एक दशक तक सरकार पर वित्तीय बोझ नहीं आने वाला, उल्टे 1680 करोड़ रुपया सालाना की बचत होगी।

बताया जा रहा है, बजट में शिक्षा सुविधाओं पर बड़ा फोकस होगा। हर ब्लॉक में एक आईटीआई स्थापित करने की घोषणा बजट में आ सकती है। इसके अलावा स्कूलों का उन्नयन और कुछ नए स्कूलों की स्थापना के लिए भी बजट प्रावधान होना है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने राज्य सरकार कई सौगाते देंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पेश होने वाले बजट को लेकर कहा कि आने वाला बजट राहत भरा होगा .