रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज प्रदेश व्यापी तहसीलदार और कनिष्ट प्रशासनिक अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। पटवारी भी नहीं करेंगे काम काम नहीं करेंगे। तहसील कार्यालयों में आज पूरी तरह से कामकाज बंद रहेगा। बीते दिनों रायगढ़ में नायब तहसीलदार के साथ गली गलौच व मारपीट का मामला अब गर्माता जा रहा है। रायगढ़ में वकीलों और तहसीलदार के मध्य विवाद मारपीट के मामले में अब मारपीट में संलिप्त वकीलों की गिरफ्तारी के मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। तहसीलदारों की संघ ने हड़ताल का अब ऐलान कर दिया।
कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की 14 फरवरी को 3 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने इस कामकाज प्रभावित रहेगा। उनकी माँग है की राजस्व न्यालय परिसर में सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था की जाये ताकि न्यालय परिसर में भयमुक्त वातावरण में काम किया जा सके।