Home छत्तीसगढ़ आरएसएस के स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, कदम से कदम मिलाकर चलते...

आरएसएस के स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, कदम से कदम मिलाकर चलते आए नजर

0

बिलासपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बिलासपुर इकाई के तहत सुभाष उपनगर सरकंडा क्षेत्र के स्वयंसेवकों ने रविवार शाम पथ संचलन किया। संचलन को लेकर स्वयंसेवकों के साथ ही क्षेत्र के निवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला। संचलन के दौरान कई स्थानों पर क्षेत्र के प्रबुद्ध जन संचलन करते स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा करते नज़र आए। संचलन के उपरांत विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।

चंद्रशेखर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “देश में सभी समाज के लोग हिन्दू धर्म को संगठित करने में सहयोग देने हेतु आगे बढ़ रहे हैं, आज गांवों में भी लोग धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए एकजुट होने एवं ग्राम समग्र विकास हेतु सक्षम होने का प्रयास कर देश को श्रेष्ठ शिखर पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर कार्य करने को कटिबद्ध हैं।” कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बिलासपुर विभाग के विभाग संघचालक प्रदीप देशपांडे और बिलासपुर नगर संघचालक रणवीर सिंह मरहास के साथ साथ नगर और उपनगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उपनगर कार्यवाह दिवाकर स्वर्णकार ने आभार व्यक्त किया।

देखें विडियो –