रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा है, जिससे अब लगे प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है। स्कूलों को अनलॉक करने की प्रक्रिया की भी शुरुवात हो चुकी है। आगामी महीने में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होने वाली है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं 12वीं परीक्षाओं की समय सारणी घोषित कर दी है। दसवी की परीक्षाएं 03 मार्च व् बारहवीं की 02 मार्च से परीक्षा शुरू होगी.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में विद्यार्थी समय सारणी देख सकते है। परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के कड़े निर्देश दिए है। परीक्षाएं ऑफ लाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
समय सारणी देखें –