रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस युवा नेता राहुल गाँधी के आगमन की खबर सुनकर भाजपा ने तंज कसना शुरू कर दिया। आज राहुल गाँधी के रायपुर आगमन पर भाजपा नेताओ द्वारा काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। रायपुर पुलिस ने आज सुबह बीजेपी नेता दिनेश सुंदरानी को गिरफ्तार किया है। दरअसल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की घोषणा भाजयुमो ने किया है। अब नया बखेड़ा सामने आया है, जिसकी वजह से जिला प्रशासन के अफसरों की परेशानी बढ़ गई है। अफसरों को निर्देश हैं कि राहुल गांधी के कार्यक्रम में किसी भी तरह का खलल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।