Home छत्तीसगढ़ रायपुर ब्रेकिंग: राजधानी रायपुर पहुंचे राहुल गांधी ने रखी ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान...

रायपुर ब्रेकिंग: राजधानी रायपुर पहुंचे राहुल गांधी ने रखी ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की रखी आधारशिला, कई सौगातों की घोषणा…

0

रायपुर: आज यानी 3 फरवरी को कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने साइंस कॉलेज में अमर ज्योति की आधारशिला रखी, उन्होंने मंच पर कपड़ा हटाकर इसका शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान वैदिक मंत्रोपचार हुआ। शहीदों के सम्मान में माना चौथी बटालियन में अमर जवान ज्योति प्रज्वलित होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नै छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की स्थापना की घोषणा की थी। इस दीवार को ब्राउन मार्बल से बनाया जाएगा और इसमें शहीदों के नाम इसी मार्बल से उकेरे जाएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के उन सपूतों की शहादत का सम्मान करेंगे, जिन्होंने वर्दीधारी सेवाओं में शामिल होकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, साथ ही छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति’ के माध्यम से अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के वीर जवानों को भी हम नमन करेंगे।


इसके बाद उन्होंने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को 6000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता देगी। योजना के लिए पंजीकरण पिछले साल सितंबर में शुरू किया गया था।