रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय ने इसके बारे में अधिसूचना आज जारी कर दी है। विस सचिवालय की अधिसूचना के मुताबिक बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी। 7 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरआत होगी। वहीं सत्र का समापन 25 मार्च को होगा। हालांकि इस अधसूचना में प्रदेश का बजट किस दिन पेश होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि सरकार इस बारे में निर्णय लेगी।