Home छत्तीसगढ़ BIG BREAKING : राजधानी में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, राजधानी में...

BIG BREAKING : राजधानी में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, राजधानी में 4 मरीज मिलाने से मचा हड़कंप

0

रायपुर: राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। राजधानी में कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है। 4 में से 2 दुबई की यात्रा से वापस ये थे। दो यही राजधानी में संक्रमित हुए है। छत्तीसगढ़ के एपिडेमिक कंट्रोल विभाग के डाइरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया, हमने जिन लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर भेजे थे, उनमें चार की रिपोर्ट आई है। उनमें ओमिक्रान वेरिएंट का संक्रमण पाया गया है। सभी रायपुर के हैं। इनमें से दो की ट्रेवल हिस्ट्री है। वे लोग UAE-दुबई से वापस लौटे थे।

यहां जांच हुई तो वे पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद उनके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। दूसरे दो लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वे लोग यहीं ओमिक्रान संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बता दे कि ओमीक्रॉन की पहचान के लिए भुवनेश्वर लैब भेजा जाता है। हर जिले से कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुल लोगों में से 5% के नमूने भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे जाते हैं।

बता दे कि अभी कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस.सिंहदेव भी कोरोना से संक्रमित हुए थे, उनकी अब रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री में भी ओमीक्रॉन की पुष्टि की गई है। उनका सैंपल भी भुवनेश्वर भेजा गया था।