Home छत्तीसगढ़ युवा दिवस पर आरएसएस के महाविद्यालयीन कार्य विभाग ने किया स्वामी विवेकानंद...

युवा दिवस पर आरएसएस के महाविद्यालयीन कार्य विभाग ने किया स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण

0

बिलासपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाविद्यालयीन कार्य विभाग द्वारा हर वर्ष युवा दिवस पर वृहत आयोजन किये जाते हैं। परंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण की बढ़ती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए युवा दिवस पर सांकेतिक रूप से आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत महाविद्यालयीन कार्य विभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सीमित संख्या में उपस्थित होकर शहर के मध्य स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह तारणीश गौतम ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “स्वामी विवेकानंद का जीवन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सभी युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर ध्येयनिष्ठा के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए।”