न्यूज़ डेस्क: आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित जीपी सिंह को आखिरकार पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें राजधानी लाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि निलंबित ADG जीपी सिंह को गिरफ़्तार करने के लिए रायपुर पुलिस, ईओडब्ल्यू और एसीबी की 4 सदस्यीय टीम पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली में डेरा जमाया हुआ था। इस बीच टीम के कुछ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी भी मिली थी। सूत्र बताते हैं कि टीम का संक्रमित होना महज अफ़वाह थी। जीपी सिंह ने इस अफवाह को यकीन मानते हुए अपना ठिकाना बदलने की तैयारी कर ही रहे थे कि रायपुर की टीम ने उनकी गिरफ्तारी कर ली।
गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने ADG जीपी सिंह और उनके संबंधियों के अलग अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ 1 जुलाई 2021 को तीन दिन तक छापेमारी की थी। इस छापे में जीपी सिंह और उनके संबंधियों से तकरीबन 10 करोड़ रुपए की अनुपातहीन संपत्ति मिलने की बात एंटी करप्शन ब्यूरो के आला अफसरों ने कही थी। इधर एसीबी की कार्रवाई के बाद निलंबित आईपीएस अफसर जीपी सिंह के निवास पर एक डायरी मिली थी। जिसमें तमाम लेनदेन का जिक्र था। डायरी सबूत को आधार बनाकर सिंह के खिलाफ राजद्रोह का भी मामला राजधानी के कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया गया था