Home छत्तीसगढ़ संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शहीद स्मारक स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी…

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शहीद स्मारक स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी…

0

रायपुर। स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल फाफाडीह के छात्रों ने संभाग स्तरीय संस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दर्ज कर शाला को गौरवान्वित किया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम संभाग स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नाटक और वाद्य यंत्र श्रेणी में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

विद्यालय के‘युवराज’समूह ने सोशल मीडिया के प्रभाव और दुष्प्रभाव विषय पर नाटक का मंचन किया। वहीं वाद्य यंत्र श्रेणी में वैभव शर्मा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार खुशी व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास का फल बताया और सभी को शुभकामनाएं प्रदान कीं।