रायपुर- भूपेश बघेल की कैबिनेट की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर अहम् निर्णय लिए गए है। भूपेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास में संपन्न हुई। विधानसभा सत्र के ठीक पहले आयोजित इस कैबिनेट में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चाएं हुई। बैठक खत्म होने का बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट में लिए गए निर्णय की जानकारी दी है। बैठक में निम्न मुद्दों पर निर्णय लिए गए जो इस प्रकार है-
बैठक में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मध्यम स्कूल में सहायक शिक्षक के पर पर भर्ती के लिए बस्तर और सरगुजा संभाग तथा कोरबा जिलें में लागू स्थानीय निवासी होने की अनिवार्यता में छूट देने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न कारणों से लगे लॉक डाउन के दौरान हुए कई आर्थिक नुकसानों को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन के दौरान शैक्षणिक संस्थानों के बसों का सञ्चालन ना हो पाने कारण बसों के त्रैमासिक देय कर में 1 जुलाई 2020 से 31 दिसम्बर 2021 तक छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
आबकारी विभाग द्वारा आयोजित आबकारी उप निरीक्षक के पद पर सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदकों और कर्मचारियों को आयु सीमा में एक बार के लिए आगामी विभागीय प्रयोगिता में शमिल होने का निर्णय भी लिया गया है।