रायपुर: छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोकर रखने वाली कई ऐसी फिल्में बनी है जिन्हें दर्शक आज भी अपने जहन से निकाल नहीं पाए है। छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ी भाषा और बोली को एक नई पहचान मिली और साथ ही साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति को एक नया आयाम और दिशा मिली है। छत्तीसगढ़ में कई फिल्मों का निर्देशन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बाहर से भी कलाकार छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण छत्तीसगढ़ में कई ऐसी फिल्में बनी है, जिन्हें दर्शकों के बीच नहीं लाया जा सका है। इसी बीच कोरोना महामारी के दौर में लॉक डाउन के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्म रिलीज हुई है।
प्रणव झा के निर्देशन में बनी फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। छत्तीसगढ़ के 21 सिनेमाघरों में 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ी फिल्म रिलीज हुई, जैसे ही पिक्चर सिनेमाघरों में लगने को तैयार हुई उससे पहले ही दर्शकों ने फिल्म देखने के लिए टिकट बुक करा लिए थे। दोपहर 12:00 बजे तक सभी सिनेमाघरों में हाउसफुल जैसी स्थितियां निर्मित हो गई थी। फिल्म में मुख्य भूमिका मन कुरैशी और अनीकृति चौहान की जोड़ी ने एक बार फिर से दर्शकों का मन मोह लिया है। बी.ए. फर्स्ट ईयर से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले मन कुरैशी लगातार हिट फिल्में देते आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म हंस झन पगली फँस जाबे अब तक उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म रही है। यह फिल्म भी प्रणव झा के बेहतरीन निर्देशन में बनी है, जिसमें दर्शकों को कॉमेडी, एक्शन, इमोशन, पारिवारिक फिल्म के साथ-साथ हंसी ठिठोली भी देखने को मिली। यह फिल्म गोल्डन ड्रीम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है, जो हर विधा, रोमांस और एक्शन से भरी हुई है। साथ ही साथ फिल्मों के सुपरहिट गानों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति की कई झलक आपको फिल्म में देखने को मिली है जो दर्शकों को फिल्म से भावानात्मक रुप से जोड़ रखा है ग्रामीण से लेकर शहरी परिवेशों का समावेश छत्तीसगढ़ फिल्म में दर्शकों को देखने को मिला ही ,जो युवा वर्ग को काफी हद तक रोमांचित कर रही है।
मन कुरैशी और अनीकृति चौहान के साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध यूट्यूब पर अमलेश नागेश और दादू साहू ने अपनी मंजे हुए कलाकारी से और कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म की निर्मात्री भारती वर्मा व फिल्म का निर्देशन बी ए फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर, बेनाम बादशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक प्रणव ने उस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म का छायांकन तोरण राजपूत ने किया और अपनी सुमधुर आवाज से गानों को सुनील सोनी और नमामि दत्त ने सजाया है। गीत विष्णु कोठारी, संगीत श्याम हाजरा,तरुण गोधपाले का है। इस फिल्म में नृत्य निर्देशन चंदनदीप ने किया है।
राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के 21 के सिनेमा घरों छत्तीसगढ़ी फिल्म आज रिलीज हुई। शाम के वक्त फिल्म को देखने सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद दर्शकों का रुझान देखते ही बन रहा था। सब ने फिल्म को खूब सराहा और मन कुरैशी और अनिकृति चौहान की सुपर हिट जोड़ी और अमलेश नागेश की कॉमेडी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं लॉकडाउन के बाद सुपर डुपर हिट साबित हुई है।