रायपुर: राजधानी रायपुर के राम मंदिर चौक स्थित चार-सितारा होटल ट्रिटॉन मैं मिस एंड मिसेस इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ 2021 सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे दो वर्गों में विभाजित किया गया था। पहला वर्ग लड़कियों तथा दूसरा वर्ग महिलाओं के लिए था। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन ड्रीमर एन आइस नामक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा किया गया था। यह आयोजन विभिन्न चरणों में आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में लड़कियों और महिलाओं ने अपनी प्रतिभा और बुद्धिमता का परिचय दिया जिसके आधार पर उनका चयन किया गया। इसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप वॉक किया।
यह सौंदर्य प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई, पहले चरण में पारंपरिक परिधानों एवं दूसरे चरण में पाश्चात्य परिधानों से सजी हुई लड़कियों एवं महिलाओं ने रैंप वॉक किया तथा तीसरे एवं अंतिम चरण में प्रतिभागियों की बौद्धिक क्षमता को परखने के लिए वहां उपस्थित जजों ने सवाल-जवाब किए। इस प्रतियोगिता में हर वर्ग की महिलाएं चाहे वह घरेलू हो या फिर कामकाजी सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक की रहने वाली अम्बिका मिश्रा ने सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ 2021 फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया। बता दे कि अम्बिका मिश्रा शुरुआत से ही एक प्रतिभावान शख्सियत रही है जो सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाती आ रही है और वर्तमान में मीडिया क्षेत्र में सक्रिय है। मिसेज इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ का ताज अपने नाम कर इन्होंने अपने निज ग्राम के साथ-साथ अपने जिले एवं राज्य का भी मान बढ़ाया है।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी फिल्म एवं फैशन इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड एवं सामजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के ख्याति प्राप्त निर्माता निर्देशक एवं अभिनेता उपस्थित रहे। इसमें मुख्य रूप से मोहन सुंदरानी, छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा, गोल्डन साहू, फैशन मॉडल क्षितिज चंद्राकर, शानू, ब्यूटी एक्सपर्ट सपना कुकरेजा, सामाजिक कार्यकर्ता पल्लवी जी एवं पीहू शर्मा (जनपद सभापति गुंडरदेही), मॉडल कहकशा अशरफी, डॉ अजय सहाय, छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता जयेश एवं अभिनेत्री वीना सहाय, निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव एवं सौंदर्य प्रतियोगिता के आयोजक दीपक श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के साथ साथ ट्रिटॉन होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर शशि अंशुमन एवं जनरल मैनेजर रामकृष्णन भी मौजूद रहे।
वीडियो देखें :