रायपुर: कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव भले ही कम हो गया हो,लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश में कोरोना के मामले त्योहारों के बाद से फिर से बढने लगे है, खतरा अभी टला नहीं है | अब त्योहारों का सीज़न है, ऐसे में लोग कोरोना को भूलकर खरीददारी के लिए बाहर निकल रहे है और वो भी कोरोना नियमों को तांक में रखते हुए। प्रशासन ने त्योहारों के चलते राहत दी है लेकिन लोग लापरवाही से बाज़ नहीं आ रहे है। बिना मास्क एके घरों से बाहर निकल रहे है। भीड़ में चाहे आप लाख कोशिश कर ले सामाजिक दूरी का पालन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है। ऐसे में नियमों पर ढील देना घातक साबित हो सकता है | कोरोना वायरस समय समय पर अपना रूप बदलता रहता है। डेल्टा प्लस से म्यूटेंट होकर बने AY-4 वैरिएंट के सात मामलों की पहचान हुई है । इसे पहले से कहीं अधिक संक्रामक बताया जा रहा है । इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ में भी सावधानी बढ़ा दी है |
रायपुर में कई ऐसे आयोजन हुए है और हो रहे है जिनमे लोगों की भीड़ 10 -20 नहीं बल्कि हजारों में एकत्रित हो रही है। छत्तीसगढ़ में इन आयोजनों में भाग लेने और आयोजन देखने दूसरे राज्य और देशों से लोग आये हुए है। भले ही विदेश या दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जाँच की जा रही है,लेकिन उनका क्या जो यही है ? ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के पास चुनौती है, कि कैसे कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए | जानकारी के मुताबिक आदिवासी नृत्य महोत्सव में विदेशी कालकारों के साथ दूसरे राज्यों से आए कलाकारों से संक्रमण की आशंका के चलते सावधानी बढ़ा दी गई है। जब क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया था उसके बाद भारीतादात में संक्रमण के केस बढ़े थे और कोरोना काबू में नहीं था | महामारी नियत्रण संचालक , स्वास्थ्य विभाग सुभाष मिश्रा ने बताया कि कोरोना के बचाव के लिए गाडलाइन का पालन करना अनिवार्य है |
फिलहाल छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस मिलने के बाद भेजे गए किसी नमूने में म्यूटेशन की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया मध्य प्रदेश में भी नए वैरिएंट के प्रभाव को लेकर कुछ खास जानकारी नहीं आई है । बताया जा रहा है कोरोना का यह वैरिएंट ब्रिटेन में पाया गया था। आशंका जताई जा रही है कि यह यात्रियों के जरिए पहुंचा है । छत्तीसगढ़ के विशेषज्ञ भी इससे जुड़ी सूचनाओं पर नजर रखे हुए हैं । महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि अभी किसी प्रकार की ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली | बाहर से आने वालों पर खास नजर है। रायपुरCHMO मीरा बघेल ने बताया कि तीसरी लहर भयावह हो सकती है |