बलौदाबाजार: एक जिस्म और दो जान वाले भाई शिवनाथ और शिवराम के संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। ये खबर सुनकर हर कोई हैरान और दुखी है। जन्म से शरीर से जुड़े होने वाले ये दोनों भाई बिंदास और हसमुख स्वभाव के थे। हर कोई इनसे मिलकर प्रभावित हो जाता था, लेकिन आज उनकी मौत की खबर नै सबको हैरान कर दिया है। बलौदाबाजार के खैन्दा गांव के रहने वाले जुड़वा भाई शिवनाथ और शिवराम की मौत को कई लोग आत्महत्या बता रहे हैं, जबकि कई लोग मौत पर संदेह भी जता रहे हैं। बचपन से शरीर से जुड़े दोनों भाइयों की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर है। दोनो भाई इलाके और छत्तीसगढ़ में ही नहीं देश भर में चर्चित थे। अनूठी शारीरिक बनावट की वजह से काफी दूर दूर से लोग उन्हें देखने के लिए आते थे।
लोगों दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है, फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आ पायेगी। आपको बता दे शिवराम और शिवनाथ सोशल मीडिया में काफी चर्चित थे। हाल ही में दोनों की पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल भराते वीडियो खूब वायरल हुआ था। हालांकि घर वालों का ये भी कहना है कि 1 दिन पहले दोनों बुखार हुआ था, लेकिन अचानक से हुई मौत के बाद पूरा मामला ही संदिग्ध हो गया है। ये भी बताया जा रहा है कि शिवनाथ और शिवराम के चर्चित होने के साथ साथ नशे के भी आदि हो गये थे। उनकी मौत को नशे से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच पायेगी।
आपको बता दें कि शिवराम और शिवनाथ जुड़वा भाइयों की स्टोरी कई नेशनल और इंटरनेशनल टीवी शो में चली थी, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इन भाइयों पर रिसर्च भी किया था। कई बार दोनों को शरीर से अलग करने की भी बात सामने आई थी, लेकिन शारिरीक बनावट की जटिलताओं की वजह से उन्हें अलग नहीं किया जा सका। इन दोनों जुड़वाँ भाइयों से मिलने लोग दूर दूर से आते थे,ये सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध थे। सबसे हँसकर बिंदास होकर मिलने वाले दोनों जुड़वाँ भाइयों ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया.