Home Uncategorized मुंगेली: पूर्व फ़ौजी सन्तोष साहू ने सेना में भर्ती होने हेतु बच्चों...

मुंगेली: पूर्व फ़ौजी सन्तोष साहू ने सेना में भर्ती होने हेतु बच्चों में जगाया उत्साह…

0


मुंगेली लोरमी: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल में “आओ फौज को जाने” कार्यक्रम किया गया, जिसमें पूर्व फौजी सन्तोष साहू ने अपने 17 वर्षों के प्रेरक जीवन अनुभव व फौज में जाने की तैयारी के गुर बच्चों के साथ साझा किए। विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर अपने जिज्ञासा का समाधान किया,उन्होंने बताया कि हमें देश का काम एक अच्छा विद्यार्थी रहते हुए भी करना है। घर पर माता-पिता और बड़ो को प्रणाम करना,समय का पालन करना आदि नैतिक पहलुओं पर भी चर्चा हुई।

फ़ौज में रहते हुए संतोष साहू ने जिन जिन स्थानों पर अपनी सेवाएँ दी है उन स्थानों की सामान्य जानकारियाँ भी दी। मजबुत इच्छाशक्ति के साथ अभी से सेना में जाने की तैयारी करने के सरलतम तरीके और अपने जीवनशैली को बेहतर कैसे बनाए इस पर बच्चों और शिक्षकों का मार्गदर्शन भी किया।

शिक्षकों व स्कूल के प्रति ईमानदारी से अपने व्यवहार संयमित रखने व खेलकूद में सदा आगे रहने की सीख भी उन्होंने दी।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल के प्रधानपाठक विश्वनाथ योगी ने बच्चों को फौज व देश का सम्मान करने का संकल्प दोहराया । शाला शिक्षक राजकुमार ने आभार प्रदर्शन करते हुए सन्तोष साहू को उनके सेवाकाल में किये गए कार्यों के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आगे भी इसी प्रकार बच्चों के बीच आते रहने तथा उनका मार्गदर्शन करते रहने क का आग्रह किया।