Home छत्तीसगढ़ सुशील सन्नी अग्रवाल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित,प्रदेश महामंत्री के साथ...

सुशील सन्नी अग्रवाल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित,प्रदेश महामंत्री के साथ अभद्रता का मामला तूल पकड़ा…

0

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला के साथ किये गये अभद्र व्यवहार के कारण प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल को पार्टी संगठन की धारा-6(ग) के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से तत्काल निलंबित कर दिया है।


आज दोपहर करीब 1 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में मामूली गाड़ी पार्किंग के बात को लेकर दोनों कद्दावर नेता आपस में भीड़ गए थे वह उपस्थित कारकर्ताओं और स्वयं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के समझने के बावजूद सन्नी गुप्ता लगातार अपशब्दों का प्रयोग करते रहे, जिससे नाराज होकर निलंबन का फैसला लिया गया। निलंबन की जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कांग्रेस संचार विभाग,सुशील आनंद शुक्ला ने वीडियो जारी कर दी। निलंबन आदेश देखे..