रायपुर: राजनीतिक गलियारों में आये दिन कोई न कोई मामला सामने आते रहता है। अभी तक दो विरोधी पार्टियों में मतभेद आपने देखा या सुना होगा लेकिन कभी आपने एक पार्टी के लोगों में मतभेद सुना है? नहीं ना… लेकिन छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में यही हो रहा है। कोई कुर्सी के लड़ रहा है तो कोई पार्किंग के लिए लड़ रहा है। पार्टी के लोगों में इतना मतभेद किस बात की ओर इशारा कर रहा है ये आने वाला वक़्त बताएगा।
कल जब रायपुर में NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे तो कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की और विवाद जैसे स्थिति निर्मित हो गयी, और आज पीसीसी चीफ़ के सामने कांग्रेस के दो कद्दावर नेता मामूली पार्किंग के नाम पर गली गलौच में उतर आये। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज करीब 1 बजे पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम के सामने दो वरिष्ठ नेताओ की आपस में पार्किंग के नाम पर जमकर विवाद हुआ।
(वीडियों में अपशब्दों का प्रयोग हुआ है इसके लिए हम माफ़ी चाहेंगे ,लेकिन सच्चाई आपके सबके सामने लाना भी जरुरी है )
वीडियो देखे…