रायपुर: छत्त्तीसगढ़ की राजधानी धीरे धीरे हादसों का शहर बनता जा रहा है। आये दिन कोई न कोई घटना,हादसा सुनने को मिल हे जाता है। ऐसा ही एक हादसा रायपुर के सबसे व्यस्तम सदर बाजार में घटित हुई है। बताया जा रहा है कि रायपुर के सदर बाज़ार स्थित गुड़ाखू फैक्ट्री में 3 मजदूरों की मौत हो गई है। यह घटना थोड़ी देर पहले गिरधर भवन के पास स्थित श्री शर्मा गुड़ाखु इंडस्ट्रीज में घटित हुई है। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई ,जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा में 3 मजदूरों के मौत की पुष्टि की है,शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
श्री शर्मा गुड़ाखु इंडस्ट्रीज में मजदूरों की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा। हादसे में मृतकों की शिनाख़्त पुलिस ने कर लिए है,हादसे में पुरुषोत्तम साहू नेहरू नगर रायपुर, नेतराम साहू खमतराई रायपुर और संतोष ध्रुव आमापारा दुर्ग के रूप में की है।