रायपुर: प्रदेश में कोरोनासंक्रमण कम हुए है लेकिन अभी भी, लेकिन इसका डर अभी लोगों में है। प्रदेश में तीसरी लहर आने से पहले इंडोर स्टेडियम को एक बार फिर कोविड सेंटर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पहली और दूसरी लहर में 120-120 बेड बनाए गए थे और ऑक्सीजन सपोर्ट भी कम बेड पर ही था। लेकिन इस बार 400 बेड का इंतजाम किया जा रहा है।
400 बेड में 200 बेड से ज्यादा बच्चों के लिए आईसीयू जैसी व्यवस्था की जाएगी। कुल बेड में से 200 से अधिक ऑक्सीजन सपोर्ट वाले होंगे और कुछ वेंटिलेटर भी लाए जाएंगे। यही नहीं, बाहर से डाक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ का इंतजाम भी कर लिया गया है, जिसकी पिछली बार कमी थी। हालांकि दूसरी लहर के आखिरी समय में इसी केयर सेंटर में कई बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने से मरीजों को खासी राहत मिली थी। पहली व दूसरी लहर में इनडोर स्टेडियम में स्मार्ट सिटी ने मरीजों के इलाज के लिए सेटअप तैयार किया था, इसीलिए वहां तीसरी लहर की तैयारी हो रही है। स्मार्ट सिटी के अफसरों ने कहा कि जब भी अस्पताल या कोरोना केयर सेंटर बनाने की जरूर पड़ेगी, मरीजों के इलाज के लायक सेटअप युद्धस्तर पर कुछ दिन में लगा देंगे। इसमें मेडिकल विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी. ताकि इलाज के लिए जरूरी सुविधा मरीजों को मिल सके।