कोरबा: इस समय की बड़ी खबर कल कर सामने आ रही है, जहां कलयुगी मां ने अपने बच्चे की हत्या कर दी है। कुछ देर के लिए शायद आपको यकीन ना हो पर ये सच है मामला कोरबा का बताया जा रहा है। सेक्टर 5 बाल्को नगर कोरबा की खबर है, जहां एक माँ ने अपने बच्चे की हत्या सिर्फ इस बात पर कर दी कि बच्चा बार बार दूध पीने की ज़िद कर रहा था। मौके पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। खबर के अनुसार बच्चा बार-बार दूध पीने की जिद कर रहा था। इसी वजह से परेशान होकर मां प्रमिला राव ने उसे फर्श पर पटक दिया।
बालको नगर थाना के एएसआई जितेंद्र यादव ने बताया कि वर्ष 2014 से प्रमिला की मानसिक स्थिति सही नहीं है । कुछ समय से वह बीमार भी है। परिजन स्थानीय स्तर पर उसका उपचार करा रहे हैं। घटना के दौरान घर पर महिला की सास और ससुर मौजूद थे । जबकि पति घर से बाहर है, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर दी है। फिलहाल पुलिस को जांच में माँ के खिलाफ दोषी पाया गया है। इस मामले में दोषी माता के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करेंगे।